scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: विपक्ष को मिलने वाली फंडिंग रोकने के लिए छापे? देखें क्या बोले Akhilesh Yadav

Piyush Jain Raid: विपक्ष को मिलने वाली फंडिंग रोकने के लिए छापे? देखें क्या बोले Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने का मतलब होता है सियासत के सातो रंगे देखने को मिलना तय है. ऐसा ही कुछ प्रदेश की वर्तामान राजनीति में देखने को मिल रहा है. इस वक्त यूपी चुनाव में जिन्ना से लेकर, एक्सप्रेसवे और छोपों तक के मुद्दे गूंज रहे हैं. ऐसे में आजतक ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हाल ही में सपा के कुछ नेता और अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर पड़े छापो को लेकर सवाल किया. इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि ये जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा पैसा चुनाव में कोई नहीं लुटा सकता है. देखें और क्या बोले अखिलेश.

As the assembly elections in Uttar Pradesh are nearing, the political temperature is also increasing in the state. Samajwadi Party Cheif Akhilesh Yadav had an exclusive conversation with Aajtak. During the interview when Akhilesh was asked about the connection of IT raids, watch the video to know what the SP chief replied.

Advertisement
Advertisement