scorecardresearch
 
Advertisement

Attack on Owaisi: 'ओवैसी की जान लेना ही था मकसद,' देखें आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया

Attack on Owaisi: 'ओवैसी की जान लेना ही था मकसद,' देखें आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया

Attack on Owaisi: यूपी में सियासी पारा चढ़ रहा है. इस सियासत में ओवैसी पर हुए हमले ने आग में घी का काम किया है. अब हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जहां आरोपियों ने कई चौंकाने वाली बातें कबूली हैं. पुलिस को दिए अपने बयान में आरोपियों ने साफ कहा कि मकसद ओवैसी की जान लेना था. हमले के आरोपी सचिन और शुभम ने पुलिस की करीब 8 घंटे की पूछताछ में कबूला है कि उनका मकसद ओवैसी की जान लेना था. वहीं ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमलों को महात्मा गांधी से जोड़कर नई सियासत को जन्म दे दिया है. देखें वीडियो.

In the interrogation of UP Police, accused in the Owaisi attack case, Shubham and Sachin clearly said that the motive of firing on the car was to kill Owaisi. Now Asaduddin Owaisi has compared his attack with Mahatma Gandhi attack which resulted in furious politics ahead of the UP Election. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement