scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: 'यूपी में राहुल का टांय-टांय हो गया', देखें और क्या बोले Owaisi

Panchayat Aaj Tak 2021: 'यूपी में राहुल का टांय-टांय हो गया', देखें और क्या बोले Owaisi

पंचायत आजतक 2021 में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाग लिया और कार्यक्रम के खास हिस्से 'चुनाव का धर्म कांटा' में अपनी बात रखी और कई सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी के चाय पार्टी में ना बुलाये जाने पर ओवैसी ने कहा कि हम उनकी बैठक के लायक नहीं हैं. बता दें कि राहुल ने 16 पार्टियों के नेताओं को अपने घर पर आमंत्रित किया था. इस पर ओवैसी ने कहा कि राहुल के बारे में क्या बात करनी हैं, उनका तो यूपी में खुद टांय-टांय हो गया. देखें और क्या बोले एआईएमआईएम अध्यक्ष.

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi participated in Panchayat Aaj Tak 2021 and talked on many topics. On Rahul Gandhi not inviting him to his tea party, Owaisi said that we do not deserve his meeting. Rahul had invited the leaders of 16 parties to his house. On this, Owaisi targeted Rahul, for losing the last election in UP. Watch what else Owaisi said.

Advertisement
Advertisement