scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi: फायरिंग की घटना पर ओवैसी का 'धर्म उपदेश', देखें रैली में क्या बोले

Asaduddin Owaisi: फायरिंग की घटना पर ओवैसी का 'धर्म उपदेश', देखें रैली में क्या बोले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर अपने प्रचार कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे प्रकरण पर अपना जवाब दिया है. ओवैसी पर इस हमले के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा उठी है. हमले के बाद पहली बार ओवैसी ने रैली को संबोधित किया. इस संबोधन में ओवैसी ने 'धर्म उपदेश' दिए. देखें रैली में क्या बोले ओवैसी. देखिए.

AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi's car was allegedly fired upon in Meerut while he was returning to Delhi after attending election-related events in western Uttar Pradesh. A couple of days after the incident, Owaisi opened up on this firing incident for the first time addressing a public rally. Watch.

Advertisement
Advertisement