scorecardresearch
 
Advertisement

CAA-NRC कानून के खिलाफ Asaduddin Owaisi की चेतावनी- तो UP को बना देंगे Shaheen Bagh

CAA-NRC कानून के खिलाफ Asaduddin Owaisi की चेतावनी- तो UP को बना देंगे Shaheen Bagh

तीनों कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद अब एनआरसी और नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कल बारंबाकी में ये मांग बुलंद की. ओवैसी ने कहा कि एनआरसी और सीएए वापस नहीं हुए तो वो यूपी को शाहीन बाग बना देंगे. एनआरसी और नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग का आंदोलन दुनिया भर की सुर्खियों में था. कोरोना पाबंदियों की वजह से आंदोलन खत्म होने से पहले कई महीनों तक शाहीन बाग की महिलाएं दिन रात धरने पर बैठी रहीं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर तब देश के कई और शहरों में आंदोलन हुए थे. ओवैसी सरकार को उसी शाहीन बाग की याद दिला रहे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Days after Prime Minister Narendra Modi repealed the three farm laws, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi demanded that the Citizenship Amendment Act (CAA) and the National Register of Citizens (NRC) should be withdrawn as well. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement