UP Polls: पश्चिमी यूपी में मतदान से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में हिजाब का विवाद न सिर्फ गूगल पर सर्च किया जा रहा है बल्कि ओवैसी अपनी सभाओं में इसका हवाला देकर इसे सबसे बड़ा मुद्दा बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अपनी सभा में आए लोगों से सोशल मीडिया पर कर्नाटक के वीडियो को देखने की सलाह दे रहे हैं. इस तरह उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई को कर्नाटक के हिजाब विवाद के इर्दगिर्द रखने की कोशिश हो रही है. जिसे पुख्ता करने के लिए ओवैसी द्वारा मुस्लिम महिलाओं से बुर्का और हिजाब पहनकर वोट देने की अपील भी की जाती है. देखें वीडियो.
A day before the polling in western UP, the controversy of hijab in Uttar Pradesh is not only being searched on Google, but Owaisi is making every effort to make it the biggest issue by citing it in his rallies. Watch video to know more.