Campaign Curfew In Assembly Elections: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच 2022 में पांच राज्यों में मतदान चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CEC सुशील चंद्रा ने इसी के मद्देनजर कुछ गाइडलाइंस का ऐलान किया. सुशील चंद्रा ने कहा कि आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली, पद यात्रा पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें. फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
While addressing the press conference, CEC Sushil Chandra said in view of the Covid-19 situation, there will be no roadshow, padyatra or physical rallies allowed in the five states till January 15. Watch the video for more information.