उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में अपने कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे प्रकरण पर संसद में अपना जवाब दिया है. इधर ओवैसी पर हमला हुआ और उधर हैदराबाद में उनके समर्थक आग बबूला हो गए. जुम्मे की नमाज़ के बाद ओवैसी के समर्थक हैदराबाद के चारमीनार के पास इकठ्ठा हुए और इसके बाद उन्होंने वहां प्रदर्शन किया. क्या था पूरा मामला, देखिए.
AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi's car was allegedly fired upon in Meerut while he was returning to Delhi after attending election-related events in western Uttar Pradesh. After the incident, Owaisi's supporters started protesting at Charminar in Hyderabad. Watch.