scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं,' गठबंधन की खबरों के बीच बरसे चंद्रशेखर

UP Elections: 'अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं,' गठबंधन की खबरों के बीच बरसे चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने आजतक से बातचीत में कहा था कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन पक्का हो गया है. आज चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे. दोपहर 12.30 बजे अखिलेश यादव और चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे लेकिन इस सब के बीच चंद्रशेखर आजाद खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और अखिलेश यादव पर हमले शुरू कर दिए. चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि दलित अपनी लड़ाई खुद लडे़ंगे और वह अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. देखिए चंद्रशेखर ने और क्या कहा.

Ahead of the Uttar Pradesh Assembly election, Bhim Army chief Chandrashekhar Aazad on Saturday announced that his party, Azad Samaj Party, will fight the state polls in alliance with the Samajwadi Party (SP). But Chandrashekhar Aazad suddenly holds a press conference and lashed out at Akhilesh Yadav and said that Akhilesh does not need the Dalits. Watch.

Advertisement
Advertisement