scorecardresearch
 
Advertisement

BJP-Akhilesh Yadav के बीच छिड़ी जुबानी जंग, स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी साधा पूर्व पार्टी पर निशाना

BJP-Akhilesh Yadav के बीच छिड़ी जुबानी जंग, स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी साधा पूर्व पार्टी पर निशाना

आज सुबह से बीजेपी के बागी स्वामी प्रसाद मौर्य के धमाके का इंतजार है. मौर्य के घर पर तमाम बागी विधायक जुट गए. वहीं बगावत अभी भी रुक नहीं रही है. दावा किया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी आज ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने को तैयार है. कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम और सहयोगियों के साथ सीट समझौते पर लंबा मंथन चला. बगावत के इस दौर को लेकर बीजेपी और अखिलेश यादव में जुबानी जंग छिड़ी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक सारे गुंडे और माफिया समाजवादी पार्टी की शरण लेने को बेकरार हैं. देखें ये रिपोर्ट.

All the rebel MLAs gathered at Swami Prasad Maurya's house since morning. They were all ready to join the Samajwadi party. On the other hand, BJP is ready to announce its candidates today. There is a verbal war going on between BJP and Akhilesh. UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya said that all the goons and mafia are eager to join SP. Watch this report.

Advertisement
Advertisement