scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में बढ़ता तनाव, क्या बीजेपी में जारी रहेंगे इस्तीफे?

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में बढ़ता तनाव, क्या बीजेपी में जारी रहेंगे इस्तीफे?

यूपी में जिस चुनावी धमाके का सुबह से इंतजार था वो हो चुका है. स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के बागी अखिलेश के मंच पर सवार हो चुके हैं. लखनऊ के एसपी दफ्तर में सभी नेताओं के शामिल होने का कार्यक्रम रखा गया. मंच पर अखिलेश यादव ने खुद बागियों का स्वागत किया. हलांकि पूर्व मंत्री दारा सिंह आज एसपी में शामिल नहीं हुए. कहा जा रहा है कि वो अपने समर्थकों के साथ 16 जनवरी को पार्टी में शामिल होंगे. इससे पहले सुबह से स्वामी प्रसाद मौर्य के बंगले पर नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा था. ये सभी लोग यहीं से समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. बागियों का दावा है कि आगे भी बीजेपी से इस्तीफे जारी रहेंगे. वहीं बीजेपी आज ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने को तैयार है, तो योगी गोरखपुर में दलित वोटर को लुभाते दिखे रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर सीएम ने दलित परिवार के घर पर खाना खाया. देखें वीडियो.

After resigning from the ruling BJP Swami Prasad Maurya officially joined hands with the Samajwadi Party today. He was inducted into the party in the presence of party supremo Akhilesh Yadav in a virtual rally. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement