देश में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है. सारी पार्टियां अपनी रैलियां और जानसभाओं को संबोधित करने में लगी हुई थी कि अचानक चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभाओं पर बैन लगा दिया. इसके बाद कई पार्टियों में खलबली मच गई. हालाकि इन सब के बीच BJP एक ऐसी पार्टी रही जिसने इन पाबंदियों के लगने से पहले ही अपनी रैलियों का टारगेट पूरा कर लिया है. भाजपा के लिए चाहे पीएम मोदी हो, जे पी नड्डा हों, अमित शाह हों या फिर सीएम योगी आदित्यनाथ हों. सबने अपने हिस्से की रैलियों का टारगेट बैन लगने से पहले ही पूरा कर लिया. क्या है पूरी रिपोर्ट देखिये
The Election Commission's announcement of dates for the forthcoming state assembly elections in Uttar Pradesh is much on the lines the key opposition parties were anticipating. But where they have been taken by surprise was the commission's decision to completely ban physical rallies and heavily restrict roadside meetings. But before that BJP's target of rally in UP already seems completed. Watch out.