उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्शन में दिख रही हैं. बाराबंकी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ कर रही हैं. कांग्रेस कई जिलों में प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी. तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछेड़ी जातियों के एख सम्मेलन में शिरकत की. और इस दौरान सीएम योगी विरोधियों पर जमकर बरसे. बीजेपी का इस बार का फोक्स गैर-यादव जातियों पर है. लखनऊ में बीजेपी लगातार सम्मेलन कर रही है. तो मेरठ में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का अल्पसंख्यकोंके साथ एक कार्यक्रम है. देखें वीडियो.
Political parties are in action ahead of the assembly elections in Uttar Pradesh. Congress general secretary Priyanka Gandhi is in Barabanki today. Priyanka to kick-off Pratigya Yatra. BJP is also holding a program in Lucknow to attract non-Yadav castes. CM Yogi Adityanath today attacks opposition over Lord Rama. Meanwhile, AIMIM chief Asaduddin Owaisi is hosting a program with minorities. Watch the video to know more.