UP Election 2022 voting से पहले सभी दलों ने Party Manifesto जारी कर दिया. बीजेपी अपना घोषणापत्र संकल्प पत्र के नाम से लेकर आई तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र वचनपत्र के नाम से पेश किया. वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को नाम दिया- उन्नति विधान. कांग्रेस का ये प्रदेश में तीसरा घोषणापत्र है. इन घोषणा पत्रों में सभी सियासी दलों ने बढ़-चढ़कर लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा दी. अब कौन अपने वादों पर खरा उतरता है ये तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही तय होगा. लेकिन आप इस वीडियो में देखें Party Manifesto में किसने क्या वादा किया.