Uttar Pradesh Election 2022: मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने दौरे की शुरुआत पूजापाठ से की. इसके बाद उनका संवाद कार्यक्रम शुरु हुआ. बता दें कि अमित शाह मुजफ्फरनगर में आम लोगों से भी मिले और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की है. शाह के प्रचार के दौरान बीजेपी समर्थकों और आम लोगों की खास भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी. अपने संबोधन में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर चुन-चुनकर निशाने साधे हैं. इस बीच उनके चुनाव प्रचार के दौरान काफी भीड़ देखी गई जिसके बाद कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah engaged in day-long events as well as door-to-door campaigns in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar today. BJP is trying their best to persuade Jat voters of Western Uttar Pradesh. Watch the video to know more.