scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Door to Door Campaign: Yogi सरकार के मंत्री ने चलाई सिलाई मशीन, देखें Video

BJP Door to Door Campaign: Yogi सरकार के मंत्री ने चलाई सिलाई मशीन, देखें Video

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आज से डोर-टू-डोर कैंपेन में यूपी में बीजेपी में चुनावी मैराथन शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक आज लखनऊ में हजरतगंज में डोर-टू-डोर कैंपेन करते दिखे. यहां वे हजरतगंज की एक सोसाईटी में पहुंचे जहां विभिन्न विभागों में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रहते हैं. मंत्री बृजेश पाठक ने अपने अभियान की शुरुआत एक सिलाई की दुकान से की और साथ ही वे यहां सिलाई मशीन चलाते भी नजर आए. इस बीच, मंत्री बृजेश पाठक ने आजतक के साथ खास बातचीत की. देखें क्या कहा.

After the announcement of the election dates, all the parties have geared up. A door-to-door campaign has been started in UP. UP minister Brijesh Pathak was seen in the door-to-door campaign at Hazratganj in Lucknow today. He started his campaign from a sewing shop and at the same time, he was also seen running a sewing machine here. Meanwhile, Minister Brijesh Pathak had a special conversation with Aaj Tak. Watch this video.

Advertisement
Advertisement