scorecardresearch
 
Advertisement

विकास और हिंदुत्व के डबल डोज के साथ UP के मैदान में उतरी BJP, क्या होगा अगला कदम?

विकास और हिंदुत्व के डबल डोज के साथ UP के मैदान में उतरी BJP, क्या होगा अगला कदम?

विकास और हिंदुत्व के कॉकटेल के साथ बीजेपी 2022 के मिशन पर उतर चुकी है जहां तोहफों के साथ पिछली सरकारों के कामकाज का हिसाब भी लिया जा रहा है. शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया. गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री की प्रेरणा और विकासवादी सोच से जोड़ा गया. गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 जिलों से गुजरेगा. 500 गांवों से इसका कनेक्शन होगा. इसकी लागत करीब 36 हजार करोड़ होगी जो दिसंबर 2024 में बनकर तैयार होगा. खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस-वे पर भी एयर स्ट्रिप होगी. यूपी चुनाव में योगी सरकार ने एक्प्रेस-वे वाला दांव चला तो सियासी घमासान भी छिड़ गया. मायावती ने इसे अपना विजन बता दिया. देखें ये रिपोर्ट.

With development and Hindutva, BJP has started the mission of UP election 2022. On Saturday, PM Modi inaugurated the Ganga expressway in Shahjahanpur that will pass through 12 districts of UP. It will connect 500 villages. There will also be an airstrip on this expressway. Mayawati told it her vision. Watch this report.

Advertisement
Advertisement