उत्तर प्रदेश के चुनावों में अगर आगरा से एक नाम चर्चा में है तो वह है बेबी रानी मौर्य का. बेबी रानी मौर्य आगरा की महापौर रह चुकी हैं, उसके बाद राज्यपाल रहीं और अब पार्टी की उपाध्यक्ष हैं. वर्तमान में वे आगरा ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं. आगरा जाट बहुल क्षेत्र है, जिसे देखते हुए बीजेपी ने न केवल एक महिला, बल्कि बतौर दलित चेहरे बेबी रानी को चुनाव मैदान में उतारकर बडा दांव खेला है. क्या है इसके पीछे की वजह और आगे की राजनीति क्या है? इस पर आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक ने सीधे बात की बेबी रानी मौर्य से.