scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: BJP ने क्यों काटे अपने व‍िधायकों के ट‍िकट? देखें क्या बोले कपिल अग्रवाल

UP Polls 2022: BJP ने क्यों काटे अपने व‍िधायकों के ट‍िकट? देखें क्या बोले कपिल अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा हाई है. पहले दौर में आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सर्दी और कोहरे के मिलेजुले असर के बावजूद चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भरपूर जोश दिख रहा है.इसी बीच आज तक से भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल ने बातचीत की. उन्होंने इस दौरान योगी और मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार देश और प्रदेश की जनता को पता चला कि सरकार की भी कुछ जिम्मेदारी होती है. आगे कपिल अग्रवाल ने क्या कुछ कहा? देखिये.

Uttar Pradesh Election is in its first phase of voting. Meanwhile in Muzaffarnagar BJP leader Kapil Dev Aggrawal in one to one with AajTak praised the UP and central government. He also praised the party workers who are working hard in the UP Elections 2022. What more did he say? Watch out.

Advertisement
Advertisement