पहले चरण के चुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार बंद हो गए हैं. तो पहले चरण के मतदान के अंतिम पड़ाव पर ही बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया तो अखिलेश यादव ने भी अपना वचन पत्र जारी किया. भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का नाम रखा गया है - लोककल्याण संकल्प पत्र और समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र को नाम दिया गया है - सत्य वचन अटूट वादे. दोनों घोषणापत्रों में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए वादों की बहुत ही लंबी फेहरिस्त है. उधर बहुजन समाज पार्टी के एमएच खान ने इन दोनों ही घोषणापत्रों को झूठा करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही जनता को धोखा देने के लिए हैं. देखें ये वीडियो.