scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: 'यूपी में पहली बार द‍िखाई द‍िया व‍िकास', देखें योगी के मंत्री सुरेश राणा का दावा

UP Polls: 'यूपी में पहली बार द‍िखाई द‍िया व‍िकास', देखें योगी के मंत्री सुरेश राणा का दावा

यूपी में पहले दौर की वोटिंग शुरू हो चुकी है, उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोई घर ऐसा नहीं, जो किसी ना किसी योजना से जुड़ा ना हो, उत्तर प्रदेश में पहली बार विकास दिखाई दे रहा है. आजतक से बात करते हुए सुरेश राणा ने योगी सरकार और मोदी सरकार के काम की सराहना की. उन्होंने कहा की इस बार वोटरों में एक अलग उत्साह है साथ ही सुरेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का आश्वासन भी दिया. सुरेश राणा ने आगे क्या कहा? देखिये.

Uttar Pradesh Election is in its first phase of voting. Meanwhile BJP minister Suresh Rana speaking exclusively with AajTak said their is not a single house in my constituency that is not assosiated with any of the schemes by the BJP government. What more did he say? Watch out.

Advertisement
Advertisement