scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav की सभाओं में उमड़ी भीड़ BJP के लिए चिंता का विषय? Swati Singh ने दिया जवाब

Akhilesh Yadav की सभाओं में उमड़ी भीड़ BJP के लिए चिंता का विषय? Swati Singh ने दिया जवाब

लखनऊ बीजेपी का मजबूत गढ़ है. 2017 में यहां की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी नेताओं को भरोसा है कि जो 2017 में हुआ, वही नतीजा 2022 में भी आएगा. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर अमल का दावा कर रही है. बीजेपी के नेता सरकार के विकास कार्यों की फेहरिस्त बताते हैं, लेकिन विपक्ष इन सारे दावों की हवा निकालने के लिए कमर कसकर बैठा है. इसीपर आजतक के साथ ख़ास बातचीत में बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह ने अखिलेश यादव की रैलियों से लेकर पार्टी की उपलब्धियों पर बात की. देखें वीडियो.

Lucknow plays a vital role in UP election 2022. In 2017 BJP won all five seats of Lucknow and also hoping for the same in this upcoming Election. Watch Swati Singh Interview with Aaj tak commenting over Akhilesh Yadav rallies crowd.

Advertisement
Advertisement