scorecardresearch
 
Advertisement

Booth President Sammelan: 'ये नई सपा नहीं, वही सपा है...', एटा में Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे JP Nadda

Booth President Sammelan: 'ये नई सपा नहीं, वही सपा है...', एटा में Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे JP Nadda

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं को जोड़ने का मंत्र बना रही है. एटा में आयोजित बुथ प्रेसिडेंट सम्मेलन में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा बोला- राज्य में कभी ऐसा समय था जब यहां प्रजातंत्र नहीं, दंगा तंत्र था. ये लोग पुरानी बातों को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, ये नई ये नई सपा नहीं, वही सपा है... इसलिए ऐसे लोगों को बाहर बैठाना जरूरी है. हमारे खातिर नहीं, कुर्सी के लिए नहीं, यूपी के 24 करोड़ जनता के लिए. और विपक्ष को सत्ता से दूर रखना है तो बूथ-बूथ पर कमल खिलाना है. देखें वीडियो.

Bhartiya Janata Party chief JP Nadda attended Booth President Sammelan in Etah, Uttar Pradesh on Sunday. During this, JP Nadda attacks former CM Akhilesh Yadav and said- This is not new SP, it is old SP. BJP works for the welfare of the people. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement