scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Mission 2022: सीएम योगी का विपक्ष पर वार, दंगाइयों को जिन्ना का अनुयायी बताया

BJP Mission 2022: सीएम योगी का विपक्ष पर वार, दंगाइयों को जिन्ना का अनुयायी बताया

जिन्ना का नाम तो पहले ही यूपी चुनाव में गूंज रहा था. अब योगी आदित्यानाथ ने विरोधियों पर हमले का एक और कदम बढ़ाया. दंगाइयों को जिन्ना का अनुयायी बताया. समाजवादी सरकार में प्रदेश में हुए दंगों का मुद्दा उठाया. यूपी के पूर्वी इलाके में योगी रैलियों में अपने काम गिना रहे हैं. साथ में अखिलेश और मायावती के शासन का हिसाब बता रहे हैं. तो विपक्ष भी बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है. योगी सरकार के विकास के दावों पर अखिलेश यादव सवाल पूछ रहे हैं. और समाजावादी पार्टी की विजय रथ यात्रा लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. कांग्रेस भी मैदान में है. और किसान के मुद्दे पर हमला बोल रही है. देखें वीडियो.

Jinnah has entered Uttar Pradesh politics! Taking a jibe at Akhilesh Yadav, UP chief minister Yogi Adityanath asked the people to choose between the sweetness of sugarcane or ganna and the hatred of Jinnah. CM Yogi called rioters followers of Jinnah. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement