scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: गीतों से यूपी के वोटर्स को र‍िझाएगी BJP, देखें मनोज तिवारी की तैयारी

UP Election 2022: गीतों से यूपी के वोटर्स को र‍िझाएगी BJP, देखें मनोज तिवारी की तैयारी

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे व‍िधानसभा चुनावों का औपचार‍िक तौर पर बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा सभी दलों की रैल‍ियों पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में सभी स‍ियासी पार्ट‍ियों के पास ड‍िज‍िटल कैम्पेन का रास्ता बचा है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी चुनावी प्रचार के ल‍िए गाने तैयार करने में जुटे हुए हैं, जिसमें अयोध्या से लेकर काशी और मथुरा की बात है. "मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है" उत्तरप्रदेश चुनावों पर मनोज तिवारी ने इस गाने के जरिए अखिलेश यादव के सपने पर भी तंज कसा है. आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने मनोज तिवारी से की एक्सक्लूस‍िव बातचीत. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement