scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की B-टीम या सपा के 'एजेंट', देखें UP में क्या है Owaisi का ब्रांड ऑफ पॉलिटिक्स

BJP की B-टीम या सपा के 'एजेंट', देखें UP में क्या है Owaisi का ब्रांड ऑफ पॉलिटिक्स

क्या ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, या फिर ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट हैं, या फिर ओवैसी-बीजेपी आपस में चाचा-भतीजा हैं. आखिर ओवैसी किसके हैं? अब तक किसी भी राज्य में चुनाव होता था तो विरोधी AIMIM को बीजेपी की बी टीम ही बताते रहे. ओवैसी को बीजेपी की बी टीम इसीलिए भी कहा जाता है क्यूंकि वो मुस्लिम वोट बैंक पर सीधा निशाना साधते हैं, और आरोप ये लगता है ओवैसी की हिंदू मुस्लिम वाली ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी को फायदा पहंचा देती है. असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ की लड़ाई के वो सिक्के हैं, जिन्हें सब अपनी अपनी सियासत में उछाल तो रहे हैं, लेकिन जेब में कोई नहीं रख रहे हैं. इसीलिए ओवैसी यूपी की अपनी रैलियों में ये कहकर तालियां बंटोरते हैं. ओवैसी पर अब तक सिर्फ और सिर्फ यही आरोप लगता आया है कि हर राज्य में वो बीजेपी की बी टीम बनकर ध्रुवीकरण की जमीन तैयार करते हैं. उन्हें बीजेपी दूसरे दल का एजेंट बताती है. तो क्या सच्चाई यही है कि खुद को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले ओवैसी सिर्फ उन मुद्दों को उछालते हैं जिनसे ध्रुवीकरण का मैदान तैयार होता है. ओवैसी खुद को राजनीति का लैला बताते हैं तो वहीं अपने समर्थकों को शेर कहते हैं.

Some allege that AIMIM Chief Asaduddin Owaisi is B-team of BJP, some allege that Owaisi is the agent of Samajwadi Party. Now the question arises that with whom is Owaisi in the assembly election of Uttar Pradesh? Watch this report.

Advertisement
Advertisement