उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम चल रहा है, जिसे बीजेपी अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.' आखिर क्या हैं इस बयान के सियासी मायने. देखें आज का एजेंडा.