scorecardresearch
 
Advertisement

'SP और AIMIM एक-दूसरे की A-टीम B-टीम', देखें BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का आरोप

'SP और AIMIM एक-दूसरे की A-टीम B-टीम', देखें BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिना नाम लिए AIMIM सांसद और नेता असदुदीन औवेसी को दो टूक चेतावनी दे दी कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में एक और शाहीन बाग बनाने की धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. कानपुर में एक बीजेपी के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगे हाथ अब्बाजान और चचाजान के अनुयायियों को भी कड़े शब्दो में कह दिया की माहौल खराब करने वालों से सरकार कड़ाई से निपटना जानती है. इसी बीच आजतक के डिबेट शो दंगल में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने AIMIM और SP पर न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि SP और AIMIM को एक-दूसरे की A-टीम B-टीम भी बताया. देखें.

After AIMIM chief Asaduddin Owaisi demanded the withdrawal of the Citizenship Amendment Act, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath threatened strict action against those who incite passion over the law. In the debate show on the issue, BJP Spokesperson Prem Shukla called AIMIM and SP team A and team B. Watch the video.

Advertisement
Advertisement