UP Election 2022: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही अब सबके मन में एक ही सवाल है कि कौन किस क्षेत्र से चुनाव में लड़ेगा. पार्टी किस चेहरे पर विश्वास जताएगी और किस चेहरे पर नहीं. इस बीच बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर पूर्वांचल से चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सपा भी अखिलेश यादव को पूर्वांचल से उतारने का सोचेगी? इसपर जब बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से सवाल किया गया कि पूर्वांचल से अगर अखिलेश यादव उतरे तो बीजेपी का क्या होगा तो सुनें क्या बोले प्रेम शुक्ला?
After CM Yogi got ticket from Gorakhpur, SP chief Akhilesh Yadav took Jibe. Now Akhilesh Yadav has also indicated that he may contest Election from Purvanchal too. Know here what BJP Spokesperson Prem Shukla has said on this?