scorecardresearch
 
Advertisement

'अखिलेश यादव जिन्नावादी और BJP विकासवादी!' ट्व‍िटर पर जारी पोस्टर पर स‍ियासी रार

'अखिलेश यादव जिन्नावादी और BJP विकासवादी!' ट्व‍िटर पर जारी पोस्टर पर स‍ियासी रार

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति धारदार होती जा रही है. जिन्ना और गन्ना के नाम पर गदर मचा है. इसी लड़ाई को आज आगे बढ़ाया बीजेपी ने, बीजेपी ने एक पोस्टर ट्वीट किया, इस पोस्टर का मजमून ये था कि अखिलेश यादव जिन्नावादी हैं, जबकि बीजेपी विकास की राजनीति कर रही है. अब इसी पोस्टर पर सियासी मार मची हुई है. यूपी के चुनावी महौल में जिन्ना वाली लड़ाई नई नहीं है.अखिलेश के बयान के बाद से बीजेपी की घेराबंदी जारी है. जिन्ना और गन्ना का जिक्र कर समाजवादियों को घेरने की पूरी तैयारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ahead of the Uttar Pradesh election, the fight between the BJP and Samajwadi party has intensified. In the fresh attack at Akhilesh Yadav, BJP tweeted a poster and called Akhilesh Yadav 'Jinnawadi'.

Advertisement
Advertisement