scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर-प्रदेश में फिर 300 से ज्यादा सीटों पर खिलाएंगे कमल, हरदोई से अमित शाह का ऐलान

उत्तर-प्रदेश में फिर 300 से ज्यादा सीटों पर खिलाएंगे कमल, हरदोई से अमित शाह का ऐलान

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-प्रदेश का दौरा किया. जहां उन्होंने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरदोई की ये भूमि 10 अवतारों में से 2-2 अवतारों की भूमी है. इसलिए इसको हरदोई कहते हैं. भगवान वामन और भगवान नरसिंह की इस धरती को मैं प्रणाम करता हू्ं. आगे गृह मंत्री ने ऐलान किया कि बीजेपी उत्तर-प्रदेश में 300 से भी ज्यादा सीटों पर सरकार बनाएगी. देखें ये वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah visited Uttar Pradesh for the UP Assembly elections. In Hardoi while addressing the public meeting, Amit Shah said that this land of Hardoi is the land of 2 incarnations out of 10. Further, Amit Shah announced that BJP would form the government with more than 300 seats in Uttar Pradesh. Watch.

Advertisement
Advertisement