scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj tak 2021: तिलक तराजू तलवार, मैं ये नारा कभी नहीं सुना: Satish Chandra Mishra

Panchayat Aaj tak 2021: तिलक तराजू तलवार, मैं ये नारा कभी नहीं सुना: Satish Chandra Mishra

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आजतक ने इसी को लेकर आज शुक्रवार 06 अगस्त को एक महाबैठक 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' का आयोजन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद और बीएसपी नेता सतीष चंद्र मिश्रा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान दिया है. बीजेपी उनपर अत्याचार कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग बीएसपी पर तिलक-तराजू तलवार जैसे नारे का आरोप लगाते हैं, मैने ऐसे नारे मैने तो कभी नहीं सुने हैं, ना ही कभी किसी को लगाते हुए देखा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the year 2022. BSP leader Satish Chandra joins Rahul Kanwal in Panchayat Aajtak. He said that BSP has always given respect to Brahmins. Also, he said that he had never heard a slogan like a tilak- taraju-talwar ever. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement