जिंदा कौमें 5 सालों का इंतजार नहीं करतीं. ये शब्द राम मनोहर लोहिया के थे. उनके के ये शब्द तब से लेकर आजतक लाखों लोगों के भाषणों के हिस्सा रहे. पहली कतार में खड़े वो ऐसे नेता थे जिन्होंने कांग्रेस की मजबूत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. जनता के मुद्दों पर बार-बार लोहा लिया. वो जब मंच से दहाड़ते थे, तो नारा लगता था- जब जब लोहिया बोलता है दिल्ली का तख्ता डोलचा है. बुलेट रिपोर्टर पहुंची हैं, ऐसे ही जननायक की धरती पर. अब से कुछ ही महीनों बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद होने वाला है, तो ऐसे में राम मनोहर लोहिया की जन्मस्थली के लोग क्या सोचते हैं? अंबेडकर नगर के लोगों का क्या है चुनावी मिजाज, जानने के लिए देखिए ये एपिसोड.
In this episode of Bullet Reporter, we have reached the land of Ram Manohar Lohia. We will try to find out how satisfied are the people of Ambedkar Nagar with the Yogi Government or whom are they going to vote in this assembly elections. Watch.