scorecardresearch
 
Advertisement

Kunda में Raja Bhaiya पर जनता को इतना भरोसा क्यों? बुलेट रिपोर्टर में देखें

Kunda में Raja Bhaiya पर जनता को इतना भरोसा क्यों? बुलेट रिपोर्टर में देखें

बुलेट रिपोर्टर पहुंच गई हैं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा में. यहां साल 1993 से लगातार रघुराज प्रताप सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत रहे हैं. हालांकि 2018 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी बना ली है और अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में राजा भैया अपने उम्मीदवार भी उतारेंगे. लेकिन हम जानने की कोशिश करेंगे कि कुंडा में ऐसा क्या है कि जनता हर बार राजा भैया को ही अपना विधायक चुनती है. अब जब रघुराज प्रताप सिंह खुद अपने उम्मीदवार यूपी के अलग-अलग हिस्सों में उतारेंगे, तो क्या उनपर भी जनता राजा भैया की तरह ही भरोसा दिखाएगी. देखिए बुलेट रिपोर्टर की ये एपिसोड.

In this episode, Bullet Reporter has reached Kunda of Pratapgarh, the place which is said to be the fort of Raghuraj Pratap Singh commonly known as Raja Bhaiya. We will try to find out why Raja Bhaiya is invincible in Kunda? Watch.

Advertisement
Advertisement