scorecardresearch
 
Advertisement

बुलेट रिपोर्टर: क्या चाहती है बाराबंकी की जनता? बीजेपी, सपा, कांग्रेस या बीएसपी?

बुलेट रिपोर्टर: क्या चाहती है बाराबंकी की जनता? बीजेपी, सपा, कांग्रेस या बीएसपी?

आज तक की वरिष्ठ एंकर च‍ित्रा त्र‍िपाठी अपने कार्यक्रम 'बुलेट रिपोर्टर' का नया एपिसोड लेकर हाजिर हैं. यह एपिसोड बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र पर आधारित है. बाराबंकी में 9 लाख 70 हजार पुरुष मतदाता हैं. और 8 लाख 46 हजार 712 महिला मतदाता. बाराबंकी जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. उनमें 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कुर्सी सीट से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी. रामनगर सीट से बीजेपी के शरद अवस्थी जीते. बाराबंकी सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मराज सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. जैदपुर सीट से बीजेपी के उपेंद्र रावत जीते थे. हैदरगढ़ सीट से बीजेपी के वैजनाथ रावत जीते. इस वीडियो में देखें बाराबंकी में चुनाव के मद्देनजर लोगों के क्या बड़े मुद्दे हैं.

Politics is in full swing ahead of the upcoming assebmly elections in Uttar Pradesh. There are total of 6 assembly seats in the Barabanki district. Among them, the Bharatiya Janata Party holds 4 seats. Aaj Tak's Chitra Tripathi reports from the Barabanki assembly seat. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement