scorecardresearch
 
Advertisement

बुलेट रिपोर्टर: किसकी सुनेगी सिद्धार्थनगर की जनता? देखें दो-दो मंत्रियों वाले जिले में कितना विकास हुआ

बुलेट रिपोर्टर: किसकी सुनेगी सिद्धार्थनगर की जनता? देखें दो-दो मंत्रियों वाले जिले में कितना विकास हुआ

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर विधानसभा क्षेत्र से सीनियर जर्नलिस्ट चित्रा त्रिपाठी आज तक के खास कार्यक्रम 'बुलेट रिपोर्टर' का एक और संस्करण लेकर हाजिर हैं. सिद्धार्थनगर जिले में पाच विधानसभा सीट हैं. सभी पर भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का कब्जा है. 2017 में कपिलवस्तु सीट से बीजेपी के श्याम धनी राही ने चुनाव जीता था. बांसी सीट से बीजेपी के जय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी. इटवा सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र द्विवेदी जीते थे. डुमरियागंज सीट से बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह जीते थे. तो शोहरतगढ़ सीट से अपना दल के अमर सिंह चौधरी ने चुनाव जीता था. इस वीडियो में देखें जनता की 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर क्या राय है. देखें वीडियो.

Aaj Tak's special program new episode 'Bullet Reporter' comes with a ground report of Siddharthnagar constituency ahead of the Uttar Pradesh assebmly elections 2022. Shohratgarh, Kapilvastu, Bansi, Itwa and Domariyaganj Vidhan Sabha came under this constituency. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement