उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने वाराणसी में 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के सत्र 'बम-बम बोल रहा है काशी' में बनारसी लोक गायक नीरज सिंह और अमलेश शुक्ल ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान दोनों गायकों ने गीतों के जरिए मां गंगा की खूबसूरत व्याख्या की. साथ ही उन्होंने गीत के जरिए उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर चल रही राजनीति के बारे में भी बात की. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किसे देगी मौका. देखें वीडियो.