चुनाव भले ही India के 5 states में हो रहे हों, लेकिन प्रचार United States of America (USA) में भी हो रहा है. California के Fremont शहर में Uttar Pradesh समेत 5 राज्यों में हो रहे assembly elections के बीच यहां रह रहे भारतीय लोगों ने BJP की जीत के लिए एक car rally का आयोजन किया. Non-Resident Indians यानि NRIs ने BJP की नीतियों से प्रभावित होकर इस rally के जरिए India मे रह रहे अपने परिवार, मित्र और लोगों से BJP को support करने को कहा. उन्होंने बताया कि इस रैली में 200 लोग और तकरीबन 150 कारें शामिल हुई थीं. रैली के बाद सभी लोगों ने Yogi Government के प्रचार के लिए गाना भी गाया.