scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak UP 2021: आजाद समाज पार्टी लगाएगी दलित वोटों में सेंध? क्या बोले चंद्रशेखर

Panchayat Aaj Tak UP 2021: आजाद समाज पार्टी लगाएगी दलित वोटों में सेंध? क्या बोले चंद्रशेखर

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Bhim Army Chief Chandra Shekhar Azad: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी पर आजतक महाबैठक का आयोजन किया गया जिसमें चंद्रशेखर आजाद रावण भी शामिल हुए. उन्होंने दलितों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अब दलित वोट बंधवा नहीं रहा है, दलित अब अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो गया है क्योंकि वो यह देख रहा है कि पिछले 70 सालों में उसे मिला क्या है. दलित अब इस बात पर भी सचेत हो गया है कि उनकी लड़ाई कौन लड़ रहा है और उनके मुद्दों पर बात कौन रखता है, जब उनके साथ हाथरस घटता है तो कौन खड़ा होता है, जब रविदास मंदिर टूटता है तो कौन खड़ा होता है. तो दलित अब पुरानी राजनीति से बाहर निकलना चाहता है. देखें ये वीडियो.

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Bhim Army Chief Chandra Shekhar Azad: All the parties have geared up for the preparations for the UP Assembly elections. On this Aaj Tak Panchayat program, Chandrashekhar Azad Ravana also participated. Keeping his point on the Dalits, he said that now the Dalit is not vote bound, the Dalit has now become conscious of his rights because the Dalits are seeing what they have got in the last 70 years. Dalits have now also become conscious about who is fighting their battle and who talks about their issues, who stands when Hathras and when Ravidas temple incident happened. So Dalit now wants to get out of old politics. Watch this video.

Advertisement
Advertisement