scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat AajTak: '...यूपी में फिर कमल खिलाएंगे', UP Election पर Manoj Tiwari से खास बातचीत

Panchayat AajTak: '...यूपी में फिर कमल खिलाएंगे', UP Election पर Manoj Tiwari से खास बातचीत

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पंचायत आजतक का महामंच वाराणसी में सजाया गया. इस कार्यक्रम के सत्र 'छोरा गंगा किनारे वाला' में मनोज तिवारी ने शिरकत की. मनोज तिवारी ने बदलते काशी के बारे में बात की. मनोज तिवारी ने कहा कि हमने कभी काशी के कायाकल्प की कल्पना भी नहीं की थी. मनोज तिवारी ने गाने के जरिए कहा कि हम यूपी में फिर कमल खिलाएंगे. मनोज तिवारी ने गाने के जरिए पीएम मोदी के बनारस दौरे के बारे में बताया. बीजेपी नेता ने कहा कि अभी हमें बहुत कुछ करना है, जिसकी विपक्ष कल्पना भी नहीं कर सकता. देखें मनोज तिवारी के साथ खास बातचीत.

While speaking at the stage of Panchayat AajTak, BJP leader Manoj Tiwari said that BJP will return to power in 2022 elections. Manoj Tiwari talked about the development work in the Kashi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement