scorecardresearch
 
Advertisement

'जिन्ना की Sardar Patel से तुलना शर्मनाक', देखें Akhilesh Yadav पर कैसे बरसे CM Yogi

'जिन्ना की Sardar Patel से तुलना शर्मनाक', देखें Akhilesh Yadav पर कैसे बरसे CM Yogi

विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सियासी अखाड़े में सभी दलों के नेता ताल ठोककर खड़े हैं. अखिलेश यादव भी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं लेकिन हरदोई में एक रैली के दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि बैकफुट पर आ गए. अखिलेश ने जिन्ना को गांधी, नेहरू और पटेल की तरह आजादी का नायक बताया. इस बयान के बाद बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. मुरादाबाद में सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना से पटेल की तुलना शर्मनाक है. अखिलेश यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए. देखें और क्या बोले सीएम योगी.

Akhilesh Yadav has compared Gandhi, Patel with Jinnah, Akhilesh Yadav has called Jinnah a freedom fighter. The remark by Akhilesh Yadav has sparked debate. Now, CM Yogi Adityanath has launched a scathing attack on Akhilesh Yadav. CM Yogi Adityanath said that comparing Jinnah with Sardar Patel and Gandhi is shameful. Akhilesh Yadav should seek forgiveness.

Advertisement
Advertisement