उत्तर प्रदेश चुनाव के दो दिन पहले शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद कई राज्यों ताक पहुंच चुका है, हिजाब से जुड़े सवाल पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती है. वहीं भगवा कपड़ों के सवाल पर सीएम ने कहा कि वह भगवे को किसी अन्य पर थोप नहीं रहे हैं. क्या है पूरा मामला? देखिये.