उत्तर-प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दिलचस्प होती जा रही है यूपी की लड़ाई. बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सबसे पहला नाम CM योगी आदित्यनाथ का है. आपको बता दें, CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर विपक्ष ने भी तंज कसना शुरु कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने योगी जी की घर वापसी कर दी है. आजतक से बातचीत में SP नेता सुधीर दूबे ने कहा कि ये कोई तंज नहीं हैं बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि बाबा मुख्यमंत्री को 11 मार्च को वापस गोरखपुर भेजना है. मैं BJP को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्हें योगी जी के घर वापसी का अंदेशा पहले ही हो गया. देखें दंगल का ये एपिसोड.
BJP has declared a list of 107 candidates for the UP Assembly elections. According to the list, CM Yogi will contest election from Gorakhpur city. CM Yogi's ticket from Gorakhpur has sparked a political discussion. Watch Dangal.