scorecardresearch
 
Advertisement

इधर UP-TET पेपर लीक, उधर नाराज छात्रों को लेकर CM Yogi ने किए ये वादे

इधर UP-TET पेपर लीक, उधर नाराज छात्रों को लेकर CM Yogi ने किए ये वादे

पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 2554 UP-TET परीक्षा केंद्रों से छात्र मायूस होकर बाहर निकल रहे थे. कोरोना की वजह से दो साल बाद ये परीक्षा आयोजित हुईं थी, जिसके लिए छात्रों ने जो कड़ी मेहनत की थी उसपर पानी फिर चुका था. पेपर लीक होने की खबर सुनकर लाखों अभ्यर्थी खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे थे. इसी दौरान एक रैली को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब ये सूचना मिली तो उन्होंने चुनावी मंच पर ही अभ्यर्थियों से लुभावने वादे कर दिये. इन वादों को सुनकर आपको भी लगेगा कि सिस्टम और सरकार पेपर लीक होने से तो नहीं रोक पाईं. लेकिन परीक्षा रद्द होने की वजह से छात्रों को जो कष्ट और पीड़ा झेलनी पड़ी उसकी भरपाई की कोशिश शुरू हो गई. देखें वीडियो.

UP CM Yogi Adityanath on UP-TET paper Leak: UP Chief Minister Yogi Adityanath said the culprits will be booked under the National Security Act and Gangster Act. He also ordered reconvening of the exam within a month. Watch Video

Advertisement
Advertisement