scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh का 400 सीटों का दावा, Yogi बोले-सपने देखना अच्छा, देखें

Akhilesh का 400 सीटों का दावा, Yogi बोले-सपने देखना अच्छा, देखें

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर गुरुवार को पंचायत आजतका आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रोजगार, बेरोजगारी, राम मंदिर, बड़ा हिदू कौन से लेकर गंगा में कोरोनाकाल में बहते शवों तक पर सवाल पूछआ गया है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा 400 सीट लेकर आएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य कि उन्होंने 500 नहीं कहा, सपना देखने का हक सभी को है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Elections are going to be held in Uttar Pradesh next year. On Thursday, CM Yogi Adityanath took part in Panchayat. During this, he took a jibe at Akhilesh Yadav's claims of winning 400 seats and said that I am surprised that he did not say 500, everyone has the right to dream. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement