scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: 'पहले चरण के 58 सीटों में 45-50 जीतेगी बीजेपी, नोट कर लीजिए', सीएम योगी का दावा

UP Chunav 2022: 'पहले चरण के 58 सीटों में 45-50 जीतेगी बीजेपी, नोट कर लीजिए', सीएम योगी का दावा

Election in Uttar Pradesh 2022: उत्तर प्रदेश में दो चरणों की वोटीं के बाद अब परिणाम को लेकर हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई है. कुछ का मानना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होगी तो कुछ समाजवादी पार्टी के समर्थन में है. इस बीच आज तक के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है और वो ये कह सकते हैं कि पहले चरण के 58 सीटों में 45-50 जीतेगी बीजेपी, नोट कर लीजिए. इस वीडियो में देखें की भाजपा के उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर और क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ?

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that the BJP would win 300 seats in the Assembly elections. CM Yogi also claims that BJP will win 45-50 out of 58 seats in the first phase of UP Election. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement