scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi उत्तराखंडी, Modi-Shah गुजराती, बिजनेस करने आए हैं: देखें राजभर का पूरा बयान

CM Yogi उत्तराखंडी, Modi-Shah गुजराती, बिजनेस करने आए हैं: देखें राजभर का पूरा बयान

वाराणसी में आयोजित हुए आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक के एक सेशन में ओम प्रकाश राजभर ने शिरकत की और यूपी चुनाव व राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. राजभर की पार्टी ने सपा है हाथ थाम लिया है और गठबंधन के बल पर उनका मानना है कि इस बार बीजेपी सरकार यूपी से बाहर हो जाएगी. राजभर ने अपने वोट बैंक, अपने मुद्दों, अपनी राजनीति, सपा के साथ अपने गठबंधन और चुनाव में अपनी रणनीति पर विस्तार से चर्चा कि एंकर चित्रा त्रिपाठी से बात करते हुए राजभर ने कहा कि योगी उत्तराखंडी हैं और अमित शाह और पीएम मोदी गुजराती, ये लोग सिर्फ बिजनेस करने आये हैं. देखें ये वीडियो.

Om Prakash Rajbhar came to Aaj Tak's special program Panchayat Aaj Tak held in Varanasi. He talked about many issues related to UP elections and politics. Rajbhar discussed vote bank, election issues, politics, his alliance with SP, and strategy in elections. Rajbhar said that Yogi is Uttarakhandi and Amit Shah and PM Modi are Gujarati, they have come only to do business. Watch this video.

Advertisement
Advertisement