scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: 'पहले विकास का मतलब होता था सैफई का विकास,' आगरा में अखिलेश पर योगी का वार

UP Election: 'पहले विकास का मतलब होता था सैफई का विकास,' आगरा में अखिलेश पर योगी का वार

CM Yogi in Agra: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में प्रचार पर हैं. इस बीच वो आगरा भी पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सपा के कार्यकाल में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे. उन्होंने आगे सैफई का भी जिक्र किया और कहा कि नौजवान को रोजगार देने का मतलब था सिर्फ सैफई को रोजगार देना. इसके बाद सीएम योगी आगरा पर आए और बोले कि बीजेपी ने न सिर्फ आगरा में मेट्रो का काम शुरू किया बल्कि गंगाजल भी उपलब्ध कराया है. देखें वीडियो.

Before the Uttar Pradesh elections, Yogi Adityanath is campaigning in full swing. CM Yogi has reached Agra today and addressed the gathering. In his speech, Yogi targeted the Akhilesh Yadav for keeping pending the development in State during the SP government. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement