scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi In Gorakhpur: सिख समुदाय के बीच पहुंचे सीएम योगी, पार्टी का पर्चा भी दिया

CM Yogi In Gorakhpur: सिख समुदाय के बीच पहुंचे सीएम योगी, पार्टी का पर्चा भी दिया

गोरखपुर में आज योगी आदित्यनाथ घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. सिख वोट बैंक पर भी बीजेपी की नजर है. यही वजह है कि योगी अपने डोर-टू-डोर कैंपेन में सबसे पहले सिख समुदाय के बीच पहुंचे, उनसे मिले, बात किया और उनके घर नाश्ता-पानी भी किया. सिख समुदाय के लोगों ने भी दिल खोल कर सीएम का स्वागत किया. योगी ने अपने अगल-बगल में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बैठाया और सबके साथ फोटो भी खिंचवाई. इसके बाद योगी का गुरुद्वारा जाने का भी कार्यक्रम है. कल ही योगी ने गोरखपुर से अपना नामांकन भरा था, उनके साथ अमित शाह भी थे. नामांकन से पहले दोनों बीजेपी नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया था. देखें ये वीडियो.

Yogi Adityanath is campaigning in Gorakhpur today. CM Yogi first reached among the Sikh community during his door-to-door campaign. The people of the Sikh community also welcomed the CM. After this, there is also a program of Yogi to visit the Gurudwara. Watch this video.

Advertisement
Advertisement