Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath ने रविवार को PM Narendra Modi के साथ दो तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में PM Modi, CM Yogi के कंधे पर हाथ रखकर चलते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ 5 लाइन की कविता भी तस्वीर के साथ है, जिसमें लिखा है- "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. जैसे ही Yogi ने तस्वीर शेयर की तभी विपक्ष के Reactions आने लग गए. Akhilesh Yadav से लेकर Congress तक कई लोगों ने क्या कुछ कहा देखिए.